Explore

Search

March 23, 2025 6:24 am


लेटेस्ट न्यूज़

टोल प्लाजा पर आमजनता के साथ दुर्व्यवहार : डीडवाना विधायक यूनुस खान की रिपोर्ट पर मामला दर्ज,पुलिस जुटी जांच में

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सीकर। जिले के बलारां थाना इलाके में विधायक के सामने टोलकर्मियों के द्वारा जनता के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में डीडवाना विधायक यूनुस खान ने मामला दर्ज करवाया है।

डीडवाना विधायक यूनुस खान ने सीकर के बलारां पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह बीती शाम 6:30 बजे बाद मुकुंदगढ़ की तरफ जा रहे थे। यहां लक्ष्मणगढ़ से मुकुंदगढ़ के बीच बलारां टोल प्लाजा पर भीड़ ज्यादा होने के चलते ट्रैफिक ज्यादा था। कुछ लोग गाड़ियां लेकर तीसरे टोल की तरफ आ गए थे। तो दो नंबर टोल कर्मी ने आम जनता के साथ दुर्व्यवहार किया। यूनुस खान ने रिपोर्ट में बताया कि वहां कुछ गुंडे इकट्ठा होकर जनता को धमका भी रहे थे जिसके प्रत्यक्षदर्शी वह खुद है। फिलहाल बलारां पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है। मामले की जांच ASI गुलाम सरवर कर रहे हैं।

मामले में SHO नेकीराम का कहना है कि विधायक यूनुस खान की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि आम दिनों में लक्ष्मणगढ़ से मुकुंदगढ़ जाने वाले इस मार्ग पर ट्रैफिक कम रहता है लेकिन फतेहपुर में चौराहे पर बस और सीएनजी गैस के सिलेंडर से भरे टैंकर की टक्कर के बाद मार्ग को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते लक्ष्मणगढ़-मुकुंदगढ़ मार्ग पर भी ट्रैफिक ज्यादा हो गया था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर