Explore

Search

March 23, 2025 6:47 am


लेटेस्ट न्यूज़

परिवार को कुंभ-स्नान कराया, लौटते वक्त कार के परखच्चे उड़े : मां, सास-ससुर की मौके पर ही मौत; बोला-हादसे के बाद गहने-रुपया ‘मिसिंग’

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

नदबई (भरतपुर)। सास-ससुर, मां और चाची को कुंभ स्नान कराकर राजस्थान लौट रहे युवक की कार यूपी में हादसे का शिकार हो गई। कार में भरतपुर के एक ही परिवार के 5 लोग थे। हादसे में सास-ससुर और मां की मौत हो गई। युवक और उसकी चाची बुरी तरह घायल हो गए। हादसा सोमवार सुबह 6.30 बजे इटावा के जसवंतनगर में हुआ। आज भरतपुर में मृतकों का अंतिम संस्कार होगा। गांव लौटे बेटे ने कहा- हादसे के बाद से गहने और कैश गायब है।

जानकारी के अनुसार- नदबई थाना इलाका (भरतपुर) के उटारदा गांव निवासी मोहन सिंह (28) अपनी मां लीला देवी (65), सास कमलेश देवी (60), ससुर बच्चू सिंह (68) और चाची राजकुमारी (50) को कुंभ लेकर गए थे। सोमवार को वे कार से प्रयागराज से लौट रहे थे। सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में लीला, कमलेश देवी और बच्चू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

मोहन सिंह बोला- गहने और कैश मिसिंग

हादसे में घायल मोहन सिंह बच्चों और पत्नी के साथ दिल्ली में रहता है। वहीं टैक्सी चलाने का काम करता है। सोमवार रात यूपी के इटावा से अपने गांव उटारदा (भरतपुर) शव लेकर लौटे मोहन सिंह ने मंगलवार सुबह कहा- महाकुंभ में स्नान करने के बाद आते समय इटावा से पहले जसवंत नगर में कार का एक्सीडेंट हो गया। हम अपनी लेन में चल रहे थे। ट्रक वाले ने साइड से ओवरटेक कर गाड़ी को दबा दिया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मोहन ने कहा- हादसे के बाद हमें होश नहीं रहा। हॉस्पिटल में थे। अब मां, सास और चाची के गहने गायब हैं। कार में 15-16 हजार रुपए थे वे भी गायब हैं। मां की नोज पिन और बालियां, सास की बालियां और चाची का मंगलसूत्र गायब है।

उसने बताया- मां लीला देवी गांव में छोटे बेटे पंकज के साथ रहती थीं। कुंभ जाने का प्लान बनने के बाद मैं दिल्ली से अपनी कार लेकर गांव आया था। यहां से चाची कमलेश देवी को साथ लिया। फिर खेड़ली मोड़ थाना इलाके (भरतपुर) के गांव बिजवारी से ससुर बच्चू सिंह और सास कमलेश देवी को भी साथ लिया था।

मोहन और चाची राजकुमारी हुए थे घायल

कार चला रहे मोहन सिंह और उनकी चाची राजकुमारी बुरी तरह घायल हो गए। मोहन सिंह सभी को लेकर शनिवार सुबह कुंभ जाने के लिए रवाना हुए थे। लौटते वक्त हादसा हो गया। दंपती बच्चू सिंह और कमलेश देवी खेड़ली मोड़ थाना इलाके (भरतपुर) के गांव बिजवारी के रहने वाले थे। बिजवारी और उटारदा गांवों में शोक की लहर है। दो परिवारों में मातम छाया है। आज मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दो परिवारों में मातम, गांवों में शोक

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना जब भरतपुर में दोनों परिवारों को मिली तो चीख पुकार मच गई। परिजन शोक में डूब गए। उत्तर प्रदेश के इटावा में कल पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए दिए। कल रात मृतकों के शव गांव पहुंचे। आज दाह संस्कार किया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर