Explore

Search

December 3, 2025 5:27 am


लेटेस्ट न्यूज़

पाली में 9 परिवारों को समाज से किया बहिष्कृत : पंचों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मिले पीड़ित

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली। जिले में पंचों ने 9 परिवारों को समाज से बहिष्कृत कर दिया। पीड़ित परिवार पाली शहर पहुंचे और एसपी चूनाराम जाट को पीड़ा बताई। आरोपी पंचों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस पंचों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

ज्ञापन सौंपते हुए सोजतरोड के इकबाल खान तेली ने बताया तेली समाज के इन लोगों का कहना है कि तेली तिरेपन गोत्र आम चौरासी संस्था के नाम से जोधपुर एम्स हॉस्पिटल के गेट नंबर 8 के सामने प्रॉपर्टी खरीदी। आरोप है कि समाज से डोनेशन के रूप में एकत्रित किए गए रुपए और खरीदी गई प्रोपर्टी की राशि में अंतर है।

इसको लेकर उनकी पढ़ी-लिखी बेटी ने मुस्कान ने 3 जनवरी को एक परिवाद उप रजिस्ट्रार सहकारी समतियां पाली में प्रस्तुत किया। इस पर 10 फरवरी को उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां पाली ने एक नोटिस तेली समाज की संस्था के सदर और सचिव को जारी कर जवाब तलब किया।

साथ ही संस्था की ऑडिट बुक ओर लेन-देन का ब्योरा आदि मांगा। इससे संस्था के पदाधिकारी नाराज हो गए। 14 फरवरी को पाली में गैर कानूनी रूप से सभा आयोजित की और उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया।

ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पंच समाज में नियम विरूद्ध खाप पंचायत चलाते हैं। मनमर्जी से समाज से बहिष्कृत कर देते है और जुर्माना भी लगाते हैं। जुर्माना भरने पर समाज में वापस शामिल करते हैं। जबकि इनके पास ऐसा कोई विधिक अधिकार नहीं है।

ज्ञापन में यह भी बताया कि समाज के परिवारों को बहिष्कृत कर रखा है। मामला दर्जकर कानूनी कार्रवाई की जाए।

इन परिवारों को किया समाज से बहिष्कृत

ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तार खान, चांदू खान, दिलदार खान मगवा, गुलाब खान, फिरोज खान, अनवर खान, अकबर खान, गन्नी मोहम्मद साहू और इकबाल खान के परिवार को समाज से बहिष्कृत कर रखा है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर