जयपुर। जयपुर-आगरा हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने देवरानी-जेठानी व एक 7 साल की बच्ची को टक्कर मार दी। इसमें से देवरानी की मौत हो गई, जबकि जेठानी और बच्ची घायल हैं। तीनों शॉपिंग के बाद घर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे।
थानाधिकारी (जामडोली) सतीश शर्मा ने बताया- सूर्या सिटी की रहने वाली प्रियंका गुप्ता (35) की मौत हो गई। सोमवार दोपहर वह अपनी जेठानी भारती गुप्ता (36) और उनकी बेटी (7) के साथ शॉपिंग करने आई थीं। दोपहर करीब 2:15 बजे तीनों वापस घर जाने के लिए जामडोली इलाके में स्थित साढ़े तीन दुकान के पास रोड किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान जयपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनको टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से प्रियंका व भारती दूर जाकर गिरी, जबकि बच्ची बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से पिकअप लेकर फरार हो गया। एक्सीडेंट की सूचना पर जामडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल दोनों महिलाओं व मामूली चोटिल बच्ची को SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। इलाज के दौरान सोमवार देर रात प्रियंका की मौत हो गई।
पिकअप ड्राइवर की तलाश
घायल भारती व उसकी बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस की टीम टक्कर मारकर भागे ड्राइवर व पिकअप की तलाश में जुटी है।