भीलवाड़ा। जिले में अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर अपने पिता के साथ गई 4 साल की बच्ची सोमवार शाम वाटर टैंक में डूब गई। बच्ची खेलते-खेलते टैंक में गिर गई। परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे जहां ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिस समय हादसा हुआ पिता मजदूरी कर रहा था। मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के दांथल गांव का है। यहां कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे मजदूर सीताराम की बेटी लक्ष्मी (4) खेलते-खेलते टैंक में गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। सीताराम एमपी का रहने वाला है। वह दांथल में निर्माणाधीन मकान पर मजदूरी कर रहा था। यहां उसकी पत्नी और बेटी भी थे।
सोमवार शाम खेलते-खेलते लक्ष्मी मकान के बाहर बने टैंक में गिर गई। इसका पता वहां मौजूद सीताराम को कुछ देर बाद चला जब लक्ष्मी उसे नजर नहीं आई। जब उसने टैंक में झांककर देखा तो मासूम उसे टैंक में डूबी हुई नजर आई। उसे तुरंत उसे बाहर निकालकर महात्मा गांधी अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमॉर्टम करवाए शव ले गए। इस संबंध में कोई मामला भी दर्ज नहीं करवाया गया।