जयपुर। जिले में 16 साल की लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। घुमाने के बहाने परिचित युवक उसको लेकर गए थे। गेस्ट रूम में रुकने के दौरान उसके साथ जबरदस्ती रेप किया गया। कानोता थाने में नाबालिग पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (बस्सी) विनय कुमार डीएच कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- कानोता की रहने वाली 16 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत के साथ मिलना-जुलना था। आरोप है कि 10 फरवरी को आरोपी परिचित ने घूमने का प्लान बताकर चलने की कहा। धोखे से बहला-फुसलाकर घुमाने की कहकर अपने साथी के साथ टोंक ले गया।
गेस्ट हाउस में रुकने के दौरान रुम में परिचितों ने अकेला पाकर जबरन उसके साथ रेप किया। इस बारे में किसी को बताने पर डराया-धमकाया। डरी-सहमी नाबालिग पीड़िता ने रविवार को कानोता थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने गैंगरेप और पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।