सिरोही। राजस्थान के केशवगंज रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। रात करीब 8 बजे रणकपुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से मुरी निवासी मुकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में युवक का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया। पिंडवाड़ा डीएसपी भंवर लाल चौधरी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मंगलवार सुबह समाजसेवी शिवलाल प्रजापति की निजी एम्बुलेंस की मदद से मृतक के शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया गया। पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में गहन जांच की जा रही है। विशेष रूप से यह पता लगाया जा रहा है कि युवक किन परिस्थितियों में रेलवे लाइन के पास पहुंचा। इस संबंध में स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों से पूछताछ की जाएगी। परिजनों के आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।