हनुमानगढ़। जिले में चार अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी की वारदातें सामने आई हैं। पीलीबंगा थाने में दो, फेफाना और नोहर थाने में एक-एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। फेफाना थाने में रतनपुरा निवासी रामकिशन ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि राजवीर, नरेश कुमार और सुभाष ने मिलकर 9 जनवरी को उनके घर से बाइक चुरा ली। एएसआई ओमप्रकाश मामले की जांच कर रहे हैं।
पीलीबंगा में पहला मामला भजनलाल ने दर्ज कराया है। उनकी बाइक 12 फरवरी को शाम 4:40 बजे मंडी पीलीबंगा से चोरी हो गई। इस मामले में रवि नायक नामक व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है। हेड कॉन्स्टेबल संजय जांच कर रहे हैं। थाने में दूसरा मामला रमेश कुमार ने दर्ज कराया है। उनकी बाइक 1 फरवरी को रात 9:30 बजे मंडी पीलीबंगा से चोरी हुई। हेड कॉन्स्टेबल अशोक मामले की जांच कर रहे हैं।
नोहर में करनी सिंह की बाइक 13 फरवरी को दोपहर 12:30 से 1 बजे के बीच सरकारी अस्पताल से चोरी हुई। हेड कॉन्स्टेबल शंकरलाल इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है। चार में से दो मामलों में आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जबकि दो मामलों में अज्ञात चोरों की तलाश जारी है।