प्रतापगढ़। जिले के आमलीखेड़ा में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना सोमवार-मंगलवार की रात करीब 12 बजे की है। मृतका ललिता के पिता रतनलाल बड़ी साखथली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रतनलाल ने बताया कि उनकी बेटी की शादी दो साल पहले आमलीखेड़ा निवासी कालूलाल मीणा से हुई थी। सोमवार रात करीब 10 बजे ललिता ने अपनी मां को फोन किया। उसने बताया कि पति से झगड़ा हुआ है और वह पैसे मांग रहा है। ललिता की मां ने दामाद को समझाया कि अगली सुबह आकर बात करेंगे। इसके बाद रात 11 बजे कालूलाल का फोन आया कि ललिता ने कुएं में छलांग लगा दी है।
सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और परिजनों की मदद से कुएं से शव को बाहर निकाला गया। 108 एंबुलेंस की मदद से शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया गया। शहर कोतवाल दीपक बंजारा के अनुसार, आज मामला दर्ज किया गया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के 8 महीने की एक बेटी है।