अलवर। शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के स्कीम चार में मंगलवार देर शाम आपसी रंजिश के चलते एक घर में घुसकर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। हमले में दो बुजुर्गों सहित चार जनों के सिर फूट गए। पुलिस ने रात को पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट लेकर जांच की।
घायल धीरज मक्कड़ निवासी स्कीम-चार ने बताया- हम अंडे का व्यापार करते हैं। उनके घर के सामने पड़ोसी कन्हैयालाल वाल्मीकि रहता है, जिसने करीब दो साल पहले उनके घर में बने गोदाम को कमर्शियल बताकर कोर्ट में केस किया था। कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुना दिया। इस बात पर करीब दो साल से हमलावर कन्हैयालाल और उसका परिवार रंजिश रखता है।
आरोपी आए दिन उनकी बहन-बेटियों को गाली-गलौज करते हैं। विरोध करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। धीरज ने बताया- शाम करीब सात बजे कन्हैया लाल और उसके दो बेटे सहित उनके अन्य साथी उनके घर में घुस आए और उन्होंने तलवार, डंडे व सरिए से उन पर हमला कर दिया। जिसमें उसके और उसके पिता व भाई को चोट लगी है।