जोधपुर। जिले में शादी समारोह के लिए गेस्ट को लाने जा रहे इनोवा में जा रहे ड्राइवर और उसके साथी के साथ VIP गाड़ी को ओवरटेक करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट करने वालों में हरियाणा की राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। इसको लेकर मंडोर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। ड्राइवर का आरोप है कि मारपीट करने वालों के पास हथियार भी थे। घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। जानकारी अनुसार जोधपुर में फलोदी के रहने वाले परिवार की शादी समारोह दईजर के पास एक रिसॉर्ट में होनी थी। शादी में शामिल होने के लिए सूरत से आए मेहमानों को लेने के लिए मंगलवार सुबह 4:30 बजे ड्राइवर इनोवा से रवाना हुआ था। नौ मिल से आगे निकलते ही आगे तीन स्कॉर्पियो चल रही थी। स्कॉर्पियो के बीच में एक लग्जरी गाड़ी भी थी।
उन्होंने अपनी गाड़ी से ओवरटेक किया तो स्कॉर्पियो के चालक ने गाड़ी के आगे ओवरटेक कर रास्ता रुकवा दिया। इसके बाद उनकी गाड़ी के पीछे एक अन्य गाड़ी लगा दी। डर के मारे उन्होंने कांच नहीं खोले तो बंदूक से ड्राइवर और उसके साथी के साइड के कांच तोड़ दिए।
नशे में थे मारपीट करने वाले
ड्राइवर ने बताया- हमला करने वाले प्राइवेट बाउंसर थे। उन्होंने AK 47 ले रखी थी। उन्होंने उसके एक साथी के साथ भी मारपीट की। ड्राइवर ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले सभी शराब के नशे में थे। उन्होंने मारपीट करने के बाद वापस चले जाने को कहा। इसके बाद वो गाड़ी घुमाकर दो किलोमीटर आगे चले। स्कॉर्पियो सवार लोग वापस पीछा करते हुए आए और उनकी गाड़ी के आगे रास्ता ब्लॉक करके रुकवाया। उसके बाद उनकी गाड़ी के कांच भी फोड़ दिए। सभी वहां से अपनी गाड़ी में सवार होकर रवाना हो गए। घटना के बाद पीड़ित ड्राइवर और उसके साथी ने मंडोर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें मारपीट का आरोप लगाया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।