दौसा। जिले में पुलिस ने एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाकर 117 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी सागर राणा के निर्देशन में जिलेभर में 251 पुलिस कर्मियों की 64 अलग-अलग टीमों ने एक साथ एक ही समय पर 289 स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई के तहत पुलिस ने इनामी अपराधी, उद्घोषित व स्थाई वारंट के मामलों में 51, अवैध हथियार, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसे मामलों में 14 और अन्य प्रकरणों में 52 समेत कुल 117 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति व्यवस्था, अपराधियों में डर व आमजन में विश्वास कायम रखने, बदमाशों की सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति करना, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने व अफवाह फैलाने वालों की निगरानी, बदमाशों के रिहायशी इलाके के लोगों में सुरक्षा भाव पैदा कर, गैंग अपराधों पर अंकुश लगाना है। अभियान में दौसा एएसपी गुरूशरण राव, लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल, डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा, मानपुर डीएसपी दीपक कुमार, महवा डीएसपी रमेश तिवाड़ी, नांगल डीएसपी चारूल गुप्ता समेत सभी डिप्टी एसपी व थाना प्रभारियों की टीमों ने कार्रवाई को अंजाम दिया।