जयपुर। सिटी सर्कल में गर्मियों में बिना किसी समस्या के बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने कहा कि बिजली की बढ़ती डिमांड को देखते हुए लाइन मेंटिनेंस वर्क प्राथमिकता से पूरा किया जाए। पिछले साल बार-बार बिजली ट्रिपिंग और सप्लाई बाधित होने की शिकायतें डिस्कॉम को मिली थीं। इस वजह से विभाग की काफी आलोचना हुई थी। इसे देखते हुए आरती डोगरा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस बार गर्मी से पहले बिजली नेटवर्क को दुरुस्त किया जाए।
लाइन मेंटिनेंस और मेटेरियल सप्लाई पर जोर
समीक्षा बैठक में ट्रिपिंग इशू वाले इलाकों की पहचान कर वहां जीएसएस और लाइन नेटवर्क की जांच के निर्देश दिए गए। एचटीएम विंग के इंजीनियरों को बताया गया कि संभावित हाई लोड एरिया में ट्रांसफॉर्मर अपग्रेड किए जाएं, केबल, रोस्टर स्विच, आइसोलेटर और वीसी ब्रेकर जैसे जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
शिकायतों का डेटा एनालिसिस कर होगी रिपोर्ट तैयार
मेटेरियल मैनेजमेंट विंग को सभी जरूरी सामान की समय पर सप्लाई सुनिश्चित करने को कहा गया। पिछले साल ट्रांसफॉर्मर और अन्य मेटेरियल की कमी से कई जगह समस्या हुई थी, इसलिए इस बार पहले से वेंडर्स को निर्देश दिए गए हैं कि सप्लाई तय समय पर मिले। आईटी विंग को गर्मी से पहले सभी शिकायतों का डेटा एनालिसिस कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया, ताकि अगली बैठक में क्षेत्रवार समीक्षा हो सके। बैठक में जयपुर डिस्कॉम के टेक्निकल डायरेक्टर, मुख्य लेखा नियंत्रक, ओ एंड एम और एचटीएम विंग के अधिकारी मौजूद रहे। दोनों सर्कल के अधीक्षण अभियंताओं ने भरोसा दिया कि सभी जरूरी काम समय पर पूरे किए जाएंगे, ताकि उपभोक्ताओं को बिना बाधा बिजली मिल सके।