धौलपुर। जिला पुलिस ने पिछले एक माह में अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश के निर्देशन और एसपी सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई में कोतवाली क्षेत्र से 900 ट्रॉली बजरी जब्त की गई। पुलिस ने 59 मामले दर्ज कर 22 लोगों को गिरफ्तार किया। 62 वाहनों से 2,822 टन अवैध बजरी और पत्थर जब्त किए गए। जुआ-सट्टे के खिलाफ अभियान में 79 आरोपियों से 1 लाख 62 हजार 900 रुपए जब्त किए गए। पुलिस ने 16 लोगों से 15 अवैध हथियार और 21 कारतूस बरामद किए। मादक पदार्थों की तस्करी में दो आरोपियों से 2.350 किलो गांजा जब्त किया गया।
अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 1,721 देसी शराब के पव्वे, 13 बीयर की बोतलें और 20 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गई। इस दौरान तीन इनामी बदमाश भी पकड़े गए। पुलिस ने अन्य महत्वपूर्ण मामलों में भी सफलता हासिल की। बाड़ी में वरिष्ठ अधिवक्ता पर हमले के दो आरोपी पकड़े गए। राजाखेड़ा में पुलिसकर्मी पर फायरिंग करने वाले तीन बजरी माफिया 6 घंटे में पकड़े गए। साइबर शील्ड अभियान के तहत 15,000 विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। एसपी सुमित मेहरड़ा के 11 माह के कार्यकाल में अब तक 135 इनामी बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं।