जोधपुर। जिला पुलिस कमिश्नरेट के सदर बाजार थाना क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान से आभूषण चुराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि चोरी की रिपोर्ट थाने में देने के बावजूद पुलिस ने 20 दिन तक मुकदमा ही दर्ज नहीं किया। ऐसे में परेशान होकर पीड़ित ज्वेलर्स डीसीपी ईस्ट के पास पहुंचा और परिवाद दिया। उसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
3 महिलाओं ने चुराई ज्वेलरी
ज्वेलर दिनेश सोनी ने बताया कि उनकी सदर बाजार थाना क्षेत्र के नरसिंहदड़ा हनुमान मंदिर के पास जानकी ज्वेलर के नाम से दुकान है। 23 जनवरी को उनकी दुकान पर 3 महिलाएं शाम के समय आई थी। उन्होंने सोने चांदी की ज्वेलरी दिखाने को कहा। इसी दौरान महिलाओं ने सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी चोरी का घटनाक्रम कैद हो गया। यहां से जाने के बाद महिला एक बाइक सवार के साथ बैठकर गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई और उसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पेन ड्राइव में डालकर सिटी पुलिस थाने में 24 जनवरी को दिए थे।
DCP ऑफिस पहुंचा पीड़ित
सोनी ने बताया कि बाइक वाले व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर भी लिख कर दिए, लेकिन 20 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामला भी दर्ज नहीं किया। मामला दर्ज नहीं होने के बाद ज्वेलर दिनेश सोनी डीसीपी ईस्ट कार्यालय पहुंचा और यहां पर दुकान में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अब सदर बाजार पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।