धौलपुर। जिला पुलिस ने अपहरण और मारपीट के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुरारी लाल उर्फ दौजी के रूप में हुई है। वह धौलपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहा था। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। नादनपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है।
मामला 13 फरवरी 2024 का है। सरमथुरा के नकटपुरा निवासी देशराज ने नादनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पहले ही दो आरोपी पीतमसिंह और रविकुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। 34 वर्षीय मुरारी लाल पिछले एक साल से फरार चल रहा था। वह मूल रूप से नादनपुर थाना क्षेत्र के झाला गांव का रहने वाला है। पुलिस टीम में थानाधिकारी घनश्याम के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, एडीएफ बाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल कुमार और वृत्ताधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा का सहयोग रहा।