सीकर। स्पोर्ट्स एकेडमी की फर्म का अकाउंट हैक कर करोड़ों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने फर्म संचालक को झांसे में लेकर फर्म का अकाउंट नंबर ले लिया और बाद में अकाउंट से करोड़ों की ट्रांजेक्शन कर ली। मामला सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र का है।
एसीजेएम कोर्ट, लक्ष्मणगढ़ में दी शिकायत में गुलाब सिंह (27) निवासी लक्ष्मणगढ़, सीकर ने बताया कि उसने मील स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फर्म बना रखी है। जिसके माध्यम से बच्चों को खेलकूद करवाने व शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया जाता है। इसके लिए बच्चों से 200 से 300 रुपए फीस ली जाती है।
शिकायतकर्ता के जानकार अमित बिजारणियां ने गुलाब सिंह को कहा कि उसके दो-तीन भामाशाह जानकार हैं जो बच्चों के खेलकूद के लिए आर्थिक सहायता देंगे। इसके बाद अमित बिजारणियां ने शिकायतकर्ता गुलाब सिंह से फर्म का अकाउंट नंबर ले लिया और बाद में कहा कि इसकी जांच की जाएगी। इसके बाद आरोपी ने गुलाब सिंह को व्हाट्सएप पर एक एक लिंक भेज कर कहा कि इसमें एप्लीकेशन फॉर्म है उसे भर दो।
जब गुलाब सिंह ने लिंक ओपन किया तो लिंक खाली था जिसके बाद उसकी फर्म का अकाउंट हैक हो गया। जब शिकायतकर्ता ने अपना अकाउंट यूज करना चाहा तो अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुई। बाद में बैंक से पता करने पर गुलाब सिंह को बताया गया कि उसका अकाउंट हैक हो चुका है और डेढ़ करोड़ रुपए की ट्रांजेक्शन हुई है।
इस तरह से आरोपी ने गुलाब सिंह को विश्वास में लेकर अकाउंट का दुरुपयोग किया और पैसे हड़प लिए। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई ही सुनीता सैनी कर रही है।