जोधपुर। अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर जोधपुर की पुलिस अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने अफीम के दूध के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपी अफीम कहां से खरीद कर लाया था उसे कहां पर सप्लाई किया जाना था।
बनाड़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जाजीवाल विश्नोइयां में 18 जनवरी की शाम 6:30 बजे के करीब कार्रवाई करते हुए आरोपी भागीरथ विश्नोई निवासी जाजीवाल विश्नोइयां को गिरफ्तार किया उसके कब्जे से 670 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। जिस पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच उप निरीक्षक राउ राम कर रहे हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपी इस अफीम के दूध को कहां से खरीद कर लाया था। बता दे की जोधपुर की पुलिस इन दिनों अवैध मादक पदार्थ तस्करी और लोकल नेटवर्क को खत्म करने के लिए मिशन संकल्प अभियान चला रही है।