अलवर। जिले के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र में सहजपुर स्टैंड पर खड़े ट्रेलर में कैंट्रा आ घुसी। उस समय ट्रेलर का ड्राइवर नीचे टायर चेक करने में लगा था। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं कैंट्रा का ड्राइवर भी गंभीर घायल हो गया। घटना मंगलवार देर रात की है।
ट्रेलर ड्राइवर की मौत
रामगढ़ उपखंड क्षेत्र बगड़ तिराहा थाना अंतर्गत सहजपुर बस स्टैंड के पास ट्रेलर खड़ा कर ड्राइवर टायर चेक कर रहा था। तभी पीछे से आ रहे कैंट्रा ने सीधी टक्कर दी। जिससे ट्रेलर के ड्राइवर रामदेव पुत्र हीरालाल निवासी झारखेड़ा थाना गुलाबपुरा भीलवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वही कैंट्रा चालक मनोज पुत्र गिरीश राजपूत निवासी मुरसाना रोड सादाबाद हाथरस उत्तर प्रदेश की हालत गंभीर है। थानाधिकारी श्यामलाल मीणा ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अलवर सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं डॉक्टर ने ट्रेलर ड्राइवर को मृतक घोषित कर दिया ओर कैंट्रा चालक को गंभीर हालत में अलवर से जयपुर रेफर कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई।