जयपुर। जिले के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 5 मानसरोवर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के सहयोग से इनाया फाउंडेशन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया। इनाया फाउंडेशन की सचिव नीतिशा शर्मा ने स्टूडेंट्स को गुड टच और बैड टच के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को बाल मजदूरी और शोषण के खिलाफ चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि बच्चों को अपने माता-पिता के साथ एक गुप्त पासवर्ड तय करना चाहिए, जो आपातकालीन स्थिति में मदद कर सके।
खंड अधिकारी प्रियंका भारद्वाज ने स्टूडेंट्स को माता-पिता से खुलकर बात करने की सलाह दी। वाइस प्रिंसिपल के.आर.मीना ने स्टूडेंट्स को सतर्क रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में क्लास 6 से 11वीं तक के स्टूडेंट्स और टीचर्स शामिल हुए। प्रश्नोत्तरी में सफल स्टूडेंट्स को पुरस्कृत भी किया गया। यह अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महिलाओं और बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा है।