अजमेर। राजस्थान रेवेन्यू बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं की ओर से बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नाम ज्ञापन दिया। राजस्थान रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 में अधिवक्ताओं के संवैधानिक अधिकारों को समाप्त करने और अधिवक्ताओं के विरुद्ध सजा या जुर्माने के प्रावधान करने के संवैधानिक प्रयास किया जा रहे हैं। जिसके कारण भारतवर्ष के समस्त अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।
अध्यक्ष ने बताया कि प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 का राजस्थान राजस्व अभिभाषक संघ अजमेर के अधिकारी एवं सदस्य निंदा कर विरोध प्रकट करते हैं। बुधवार को रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने इकट्ठा होकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नाम ज्ञापन दिया है। इस दौरान अधिवक्ता उपाध्यक्ष लव प्रताप, सह सचिव अमन झवर सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।