बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया पुलिस द्वारा भील समाज के तीन युवाओं को विगत 11 फरवरी की रात्री मे बिना किसी अपराध के जबरन अपनी कार में डालकर बिजौलिया थाने में बंद कर अमानविय यातना देने से क्षुब्ध भील समाज के सेंकड़ों महिला पुरुषों ने भीम आर्मी भारत एकता मिशन भीलवाड़ा के नेतृत्व में दोषी पुलिस कर्मियों को निलम्बित करने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को दिया। साथ ही भील समाज ने तीन दिन मे कार्यवाही नहीं होने पर बिजौलिया बंद करवाने की चेतावनी दी। उल्लेखनीय है कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन भीलवाड़ा के नेतृत्व में बिजौलिया क्षेत्र के भील समाज के सेंकड़ों महिला पुरुषों ने उपखण्ड कार्यालय में पहुंच कर अपनी मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी अजित सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि विगत 11 फरवरी की रात्री मे सौपूरा निवासी गोपाल पिता फोरू लाल भील, आरोली निवासी जगदीश पिता मदन लाल भील तथा सुरेश पिता बंशी लाल भील अपनी बाईक से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बिजौलिया पुलिस थाने की जिप आयी और उन्होंने बिना किसी अपराध तथा अन्य सूचना के जबरन अपनी कार में डालकर बिजौलिया थाने में ले गए तथा उनके साथ लकड़ी के डंडों से तथा लेदर के पट्टों से जोरदार मारपीट की। जिससे उनके शरीर में बाहरी तथा अंदरूनी गम्भीर चोट आई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनको पूर्ण रूप से नंगा कर दिया तथा कहा कि बाथरूम में जाकर एक दूसरे के साथ संभोग करो नहीं तो तुम्हारे गुप्तांग को भी काट देंगे। इसलिए भीम आर्मी ने तीन दिन मे दोषी पुलिस कर्मियों को निलम्बित करने की मांग की साथ ही तीनों का उपचार के साथ ही मानहानि के लिए आर्थिक सहयोग देने की भी मांग की। मांगे पूरी नहीं होने पर बिजौलिया बंद करवाने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने के दौरान किशन, शिवराज, रामफूल, रतन, मुकेश, नारायण, शंकर लाल, शिमला बाई, मंजू बाई, सिंगर बाई, कमलाबाई सहित भील समाज के लोग एवं आर्मी सेना उपस्थित थे। इस विषय में उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ के अनुसार पुलिस कर्मियों के विरुद्ध शिकायत का ज्ञापन मिला है। जिसकी आगामी कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर को सूचना प्रेषित कर दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

बिजौलिया पुलिस पर भील समाज के तीन युवकों को थाने ले जाकर अकारण अमानवीय यातना देने का आरोप, भीम आर्मी ने तीन दिन में दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग, अन्यथा बिजौलिया बंद की चेतावनी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान