बाड़मेर। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक को कानों से कम सुनाई देना सामने आया है। घटना बालोतरा जिले समदड़ी थाने के बामसीन रेल ट्रैक की बीती रात की है। जानकारी मिलने पर समदड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर समदड़ी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। वही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस के अनुसार समदड़ी कीटनोद निवासी मोडाराम(38) पुत्र पुत्र चंपाराम बुधवार शाम को अपने घर से ससुराल मजल गांव जा रहा था। बामसीन गांव में बाइक से उतरकर ट्रेन पटरी के पास से जाए रहा था। इस दौरान समदड़ी से मोकलसर की तरफ जा रही मालगाड़ी ट्रेन वहां से गुजरने के दौरान युवक को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। मालगाड़ी की चपेट में आया गया। इससे मौके पर युवक की मौत हो गई। मालगाड़ी ट्रेन को रोका गया। वहीं स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी मिलने पर समदड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर समदड़ी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी मे रखवाया गया। समदड़ी थाने के हेड कांस्टेबल दौलाराम ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट देकर बताया कि युवक के कानों से कम सुनता था और मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं होना बताया। फिलहाल परिजनों की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर ली है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। युवक बिल्डिंग पर मजदूरी करता था।