डूंगरपुर। जिले में पंचायत पुनर्गठन को लेकर सुलई गांव के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए सुलई गांव को खेरवाड़ा में शामिल न करके खेडा कच्छवासा पंचायत में ही यथावत करने की मांग की है। डूंगरपुर जिले के सुलई गांव के निवासी संजय परमार ने बताया कि वर्तमान में उनका सुलई गांव खेड़ा कच्छवासा पंचायत में आता है। सालों से ही सुलई खेड़ा पंचायत से ही जुड़ा हुआ है। शिक्षा से लेकर व्यापार तक खेडा पंचायत से ही जुड़ा हुआ है, लेकिन पंचायत पुनर्गठन में सुलई को सिदड़ी खेरवाड़ा गांव में मिलाकर नई पंचायत बनाने की प्रोसेस की जा रही है। जिसका सुलई गांव के ग्रामीण विरोध करते है।
उन्होंने कहा की सुलई गांव से खेड़ा पंचायत की दूरी एक किमी है। जबकि सिदड़ी खेरवाड़ा की दूरी 5 किमी तक है। ऐसे में यदि सुलई को खेरवाड़ा में जोड़ा जाता है तो ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सुलई गांव को खेरवाड़ा में शामिल न करके खेडा कच्छवासा पंचायत में ही यथावत करने की मांग की है।