बाड़मेर। जिले की रीको थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 851 ग्राम निर्मित अफीम का दूध बरामद किया। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई आरोपी के घर पर की गई। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि रीको थाने के रामनगर इलाके में एक घर से मादक पदार्थ की सप्लाई हो रही है। इस पर रीको थाना पुलिस मय पुलिस जाब्ते ने रामनगर में दबिशें दी गई। घर की तलाशी लेने के दौरान वहां से 851 ग्राम अवैध निर्मित अफीम मिला। पुलिस ने मादक पदार्थ जब्त कर मकान मालिक बाबूलाल पुत्र दलाराम से पूछताछ की गई। वहां से डिटेन कर थाने लाया गया।
रीको थाने के थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया- बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपी बाबूलाल पुत्र दलाराम निवासी कपूरड़ी हाल रामनगर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रीको थाने में मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है कि मादक पदार्थ कहां से लेकर आया और किसको सप्लाई करने वाला था। मामले की जांच नागाणा थानाधिकारी को दी गई है। साथ आरोपी के क्राइम रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।