भरतपुर। डीग जिले की सीकरी थाना पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में पता लगा कि आरोपी नगर थाने में दर्ज कई मामलों में फरार चल रहा है। जिसके ऊपर 5 हजार का इनाम भी घोषित है। इसके बाद सीकरी थाना पुलिस ने आरोपी को नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपी से पूछताछ में कई साइबर ठगी के मामलों का खुलासा हो सकता है। सीकरी थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया- मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक साइबर ठग सीकरी कस्बे में घूम रहा है। पुलिस की टीम का गठन किया गया। मौके पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम साकिर निवासी बुडली होना बताया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नगर थाने में दर्ज की साइबर ठगी के मामलों में फरार चल रहा था।
पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। आरोपी को नगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। नगर थाना पुलिस को आरोपी से पूछताछ में पता लगा कि वह कई साइबर ठगी के मामलों में शामिल है। इसके बाद नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।