कोटा। कोटा उदयपुर NH 27 पर एक कार अन-बैलेंस होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। घटना बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र के बंजारों का पराना के सामने की है। गनीमत रही हादसे के वक्त NH 27 पर कोई दूसरा वाहन नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कार में 7 लोग सवार थे। जो गुजरात से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। हादसे में विनोद उर्फ वीनू (50) निवासी जैतपुर थाना मोरवी जिला मोरवी गुजरात की मौत हो गई। शव को कोटा में एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया है।
पत्थर उछल कर शीशे से टकराया
डाबी थाना हेड कॉन्स्टेबल शिवराज सिंह ने बताया कि कार सवार सभी लोग गुजरात के रहने वाले है। जो 19 फरवरी को प्रयागराज के लिए निकले थे। श्रीनाथजी के दर्शन करते हुए NH 27 से प्रयागराज जा रहे थे। सुबह साढ़े 8 बजे करीब बुधपुरा व डाबी के बीच बंजारों का पराना के सामने हादसा हो गया। लोगों ने बताया कि आसपास की खान में ब्लास्टिंग से पत्थर उछलकर कार के फ्रंट शीशे पर लगा। जिससे कार का बैलेंस बिगड़ गया। कार डिवाइडर से टकराकर पास की नाली में गिर गई। हादसे में कार चला रहे विनोद उर्फ वीनू के गम्भीर चोट लगी।
इलाज के दौरान दम तोड़ा
मौके पर मौजूद लोगों ने वीनू को कार से बाहर निकाला। हाईवे एम्बुलेंस से इलाज के लिए कोटा लाए। जहां इलाज के दौरान वीनू की मौत हो गई। कार सवार अन्य लोगों के भी चोट लगी है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। फिलहाल मृतक के परिचितों ने शिकायत नहीं दी है। शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।