Explore

Search

July 5, 2025 11:16 pm


जहां नाबालिगों के साथ हैवानियत हुई, वहां अतिक्रमण को हटाया : कैफे को नगर पालिका ने सीज किया; 1 दिन पहले आरोपियों से मौका तस्दीक करवाई थी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों से जिस कैफे में समुदाय विशेष के आरोपियों ने हैवानियत की। उसी कैफे के बाहर बने अतिक्रमण को नगर पालिका ने हटवाया है। इसके साथ ही अवैध व्यावसायिक उपयोग करने को लेकर कैफे को सीज कर दिया है। 1 दिन पहले पुलिस ने आरोपियों से मौका तस्दीक भी करवाई थी। बिजयनगर के गौरव पथ पर स्थित चिल आउट कैफे में गुरुवार दोपहर 11 बजे कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, 1 दिन पहले 19 फरवरी को नगर पालिका ने कैफे को नोटिस भी दिया। अगले 24 घंटे में कैफे के बाहर किए हुए अतिक्रमण को हटाने को कहा था। इसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटा तो आज कार्रवाई की गई।

बता दें कि नाबालिग लड़कियों से रेप के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि आरोपियों ने इसी जगह नाबालिग लड़कियों के साथ हैवानियत की और उन्हें मिलने बुलाते थे। इसके बाद नगर पालिका ने यहां पर आगे की तरफ अतिक्रमण माना और गुरुवार को इसे जेसीबी की मदद से हटाने की कार्रवाई की। साथ ही आवासीय में व्यवसायिक उपयोग करने के कारण कैफे को सीज कर दिया। इस दौरान नगर पालिका ईओ प्रतापसिंह व नगर पालिका टीम सहित पुलिस मौजूद रही।

पीड़िताओं-आरोपियों से कराई थी तस्दीक

बिजयनगर में समुदाय विशेष के युवकों द्वारा स्कूल में पढ़ रही नाबालिग छात्राओं को प्रेमजाल में फांसकर ब्लैकमेल, देहशोषण व धर्म विशेष में आस्था रखने के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। डिप्टी सज्जन सिंह के साथ बुधवार को दोपहर में पुलिस टीम पीड़िताओं के साथ गौरव पथ स्थित कैफे पहुंची, जहां 2 मंजिला कैफे की तलाशी लेते हुए अहम सुराग जुटाने के प्रयास किए गए। शाम को एएसपी भूपेन्द्र शर्मा, डिप्टी सज्जन सिंह व थाना अधिकारी करण सिंह खंगारोत सहित भारी पुलिस लवाजमे के साथ गिरफ्तार आरोपियों को लेकर गौरव पथ स्थित कैफे व जामोला फैक्ट्री स्थित एक कैफे सेंटर की मौका तस्दीक करने पहुंची थी। बता दें कि पुलिस ने रिहान (20), मंसूरी (19), लुकमान (20), अरमान पठान (19), साहिल कुरैशी (19), अफरान (18), करीम कुरैशी (20), आशिक (20) व कैफे संचालक श्रवण को गिरफ्तार कर चुकी है। एक नाबालिग भी डिटेन किया था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर