हनुमानगढ़। जिले में एक व्यक्ति ने अपने परिचित के विश्वास का फायदा उठाकर उसके नाम पर एप्पल का मोबाइल खरीदा और किश्तें नहीं चुकाई। टाउन पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार किशनपुरा निवासी मुकेश कुमार मेघवाल ने विशाल सिंह भाटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुकेश के अनुसार विशाल ने उनसे कहा कि उसका सिविल स्कोर खराब है। इसलिए मुकेश अपने नाम से एप्पल का फोन खरीद दे, जिसकी कीमत 50-60 हजार रुपए है। विशाल ने वादा किया कि वह खुद किश्तें भरता रहेगा।
शुरुआत में विशाल ने एक-दो किश्तें भरीं, लेकिन फिर भुगतान बंद कर दिया। इससे मुकेश का सिविल स्कोर खराब हो गया। मुकेश ने अपने पैसों से किश्तें भरीं। लगातार चार-पांच महीने से मुकेश विशाल से या तो फोन वापस करने या बैंक से एनओसी लेने की मांग कर रहा है। जब मुकेश ने हाल ही में विशाल को फोन किया, तो उसने जातिसूचक गालियां दीं और शहर छुड़वाने की धमकी दी। पुलिस ने विशाल सिंह भाटी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एससी एसटी सैल के सीओ रणवीर सिंह साईं मामले की जांच कर रहे हैं।