पाली। जिले में एक शराब की शॉप का ताला तोड़ चोर करीब सवा लाख रुपए की देशी-अंग्रेजी शराब चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी होने पर शॉप मालिक ने सदर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सदर थाने के ASI भंवरसिंह वाडिया ने बताया कि पाली के टैगोर नगर निवासी मोतीलाल चौधरी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि सोनाईमांझी टोल प्लाजा के पास उसकी शराब की दुकान है। 16 फरवरी की अलसुबह अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़ अंदर घुसे। और वहां से 4 पेटी ब्लेण्डर प्राईड, 4 पेटी रॉयल स्टेग, 3 पेटी किंगफीसर स्टॉग, 3 पेटी टूबोगस्टॉग, 3 पेटी ब्रेजर, 2 पेटी किंगफिसर केन, 17 पेटी देशी शराब चोरीकर ले गए। जिनकी बाजार कीमत करीब सवा लाख रुपए है। पुलिस मामले में आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि चोरों के बारे में सुराग हाथ लग सके। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।

लेटेस्ट न्यूज़
आयुर्वेद वि वि के पूर्व कुलपति प्रो. बनवारी लाल गौड़ को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
March 18, 2025
5:13 pm

शराब की दुकान का ताला तोड़ चोर ले गए सवा लाख शराब


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान