Explore

Search

July 5, 2025 1:20 pm


शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 50वे दिन भी अनवरत जारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर नवयुवक मंडल शाहपुरा के सदस्य बैठे

शाहपुरा। जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर  क्रमिक अनशन धरने पर नवयुवक मंडल शाहपुरा के सदस्य नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और सरकार से शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग की। नवयुवक मंडल शाहपुरा के सदस्य पवन कुमार कुलदीप विनोद गर्ग कमल सिंह सोलंकी महेंद्र आरटिया साहिल शेख पंकज प्रजापत महावीर नाथ बंशीलाल कहार दीपक कुमार कोली सहित कई सदस्य कर्मिक अनशन धरने पर बैठे और उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम शाहपुरा जिला बहाल करने का ज्ञापन दिया। नवयुवक मंडल शाहपुरा के सदस्यो का जिला बचाओ संघर्ष समिति  संयोजक रामप्रसाद जाट राजोरा महासचिव कमलेश मुंडेतिया रामेश्वर सोलंकी उदय लाल बेरवा नरेश बूलिया सूर्य प्रकाश ओझा रामस्वरूप टेपन  शंकर लाल खटीक संदीप जीनगर प्रवीण कुमार पारीक अजय मेहता हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा सत्यनारायण पाठक डॉ इसाक मोहम्मद  एवं अधिवक्ता गोविंद सिंह हाडा कल्याण मल धाकड़ नमन ओझा आशीष भारद्वाज   ने माला पहना कर स्वागत किया और अपने विचार रखें । शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि कल 21 फरवरी  को वर्धमान जैन स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शाहपुरा के समाजजन  हेमंत कोठारी के नेतृत्व में रैली निकालकर क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।

शाहपुरा जिला बचाओ समिति की समीक्षा बैठक में 28 फरवरी को संपूर्ण शाहपुरा बंद रखने का लिया महत्वपूर्ण निर्णय धरना स्थल पर दोपहर 12:00 बजे जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा के सदस्यों की समीक्षा बैठक के संयोजक राम प्रसाद जाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक का  संचालन महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने किया और बताया कि 28 फरवरी को शाहपुरा जिला निरस्त करने पर संपूर्ण शाहपुरा बंद रख विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। शाहपुर जिले की बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा। संयोजक रामप्रसाद जाट ने बताया कि संघर्ष समिति का विस्तार कर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सदस्य बनाया गया। 28 फरवरी ब्लैक डे पर संपूर्ण शाहपुरा बांद्रा के आम सभा की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी सदस्यों को दी गई और आंदोलन को तेज करने की रूपरेखा तय कर रणनीति बनाई गई इस अवसर पर संघर्ष समिति के सदस्य नरेश बूलिया रामेश्वर सोलंकी रामेश्वर लाल धाकड़ सूर्य प्रकाश ओझा संजय गॉड डॉ इसाक मोहम्मद अविनाश शर्मा हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा अभिषेक सोनी धनराज जीनगर सत्यनारायण पाठक ताजुद्दीन उस्ता प्रवीण पारीक रामस्वरूप  टेपन उदय लाल बेरवा विजय ट्रेलर रवि शंकर  उपाध्याय ओम प्रकाश सिंधी महावीर प्रसाद मीणा मदन  सर्वा महावीर बैरवा सुगन बोहरा शंकर लाल खटीक प्रभु लाल धोबी परमेश्वर धोबी किशन लाल खारोल वेद प्रकाश धाकड़ सहित कई लोगों ने अपने विचार रखें।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर