Explore

Search

February 24, 2025 1:56 am


लेटेस्ट न्यूज़

रेप – ब्लैकमेल के आरोपियों पर फिर हमले की कोशिश : कोर्ट में पुलिस-वकीलों के बीच धक्कामुक्की, फांसी की सजा की मांग, बिजयनगर बंद

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। ब्यावर में स्कूली छात्राओं से रेप और ब्लैकमेल करने के आरोपियों को पुलिस कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लेकर पहुंची। आरोपियों के कोर्ट पहुंचते ही वकीलों ने फिर से उन पर हमले की कोशिश की। हालांकि, पुलिस जल्दी से उन्हें कोर्ट रूम में ले गई। इस दौरान पुलिस-वकीलों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। वहीं, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर बिजयनगर (ब्यावज) में सर्व समाज संघर्ष समिति ने शहर बंद किया है। दरअसल, 4 दिन पहले ये पूरा मामला सामने आया था। इस केस में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले पेशी के दौरान आरोपियों के साथ कोर्ट में मारपीट भी की गई थी।

मामला दर्ज होने के बाद पहली बार 19 फरवरी को पुलिस आरोपियों को अजमेर पॉक्सो कोर्ट लेकर पहुंची थी। उस दौरान अचानक ही वकीलों ने पुलिसवालों और आरोपियों को घेरकर हमला कर दिया। भीड़ में फंसे आरोपियों पर थप्पड़ बरसाए। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ भी हल्की झड़प हुई। शुक्रवार को भी ऐसी ही हमले की आशंका को देखते हुए कोर्ट में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

इस मामले में पुलिस ने रिहान मोहम्मद (20), सोहेल मंसूरी (19), लुकमान उर्फ सोहेब (20), अरमान पठान (19) , साहिल कुरैशी (19) और अफराज (18) को दो दिन पहले कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज वापस उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं, एक नाबालिग को बाल सुधार गृह में है। सभी आरोपी आपस में दोस्त है। ये प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही नाबालिग लड़कियों का देहशोषण और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। जबरन कलमा पढ़ने, रोजा रखने और धर्मांतरण के लिए विवश कर रहे थे।

ब्यावर जिले के बिजयनगर में सर्व समाज संघर्ष समिति की ओर से आज बंद बुलाया गया है। सर्व समाज के लोग चार बत्ती चौराहा पर एकत्रित होकर बाजारों में घूम कर विरोध किया जा रहा है। सर्व समाज ने नामजद सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। बंद को देखते हुए ब्यावर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। बिजयनगर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर