जयपुर। जिले में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी का मामला सामने आया है। बोलेरो सवार बदमाश शॉप का शटर तोड़कर अंदर घुसे। महज 6 मिनट में कच्ची चांदी स्क्रैप चोरी कर फरार हो गए। ज्वेलरी शॉप के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरों की करतूत कैद हो गई। कालवाड़ थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया- कालवाड़ के रहने वाले कैलाश कुमावत की ज्वेलरी शॉप में चोरी हुई। रामकुई इलाके में उनकी लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। गुरुवार रात को रोज की तरह शॉप लॉक कर वह अपने घर आ गए थे। देर रात पीछे से बदमाशों ने चोरी की नीयत से ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। शटर तोड़कर घुसे बदमाश शॉप की अलमारी में रखी कच्ची चांदी स्क्रैप चोरी कर ले गए। सुबह आस-पड़ोसी दुकानदारों ने शटर टूटे देखकर ज्वेलर कैलाश कुमावत को चोरी की सूचना दी। ज्वेलर के साथ ही कालवाड़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए।
ज्वेलरी शॉप के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। रात करीब 2:53 बजे बोलेरो गाड़ी में आए 6 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। दो बदमाश शॉप से कुछ दूरी पर खड़े होकर निगरानी रखते रहे। चार बदमाशों ने नकब के जरिए शॉप का शटर तोड़ा। महज 6 मिनट में शॉप में रखे कच्ची चांदी स्क्रैप चोरी कर ले गए। पीड़ित ज्वेलर ने पुलिस को बताया कि सोने-चांदी के बने हुए आइटम वह बैग में रखकर घर ले गया था, इसके चलते बड़ी चोरी होने से बच गई। पुलिस फुटेज के आधार पर बोलेरो गाड़ी चोरों की तलाश कर रही है।