चूरू। कातर छोटी गांव में बुधवार रात पांच-छह बदमाश बीदासर-नोखा रोड पर एसबीआई बैंक के बाहर लगे एटीएम को उखाड़े ले गए। एटीएम में 28.96 लाख रुपए भरे थे। बदमाश रात 2.30 बजे एटीएम के पास पहुंचे और मात्र छह मिनट में ही एटीएम को तार से बांधकर स्कॉर्पियो से खींचकर उखाड़ लिए। एटीएम को गाड़ी में डालकर फरार हो गए। एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में सारी गतिविधि रिकॉर्ड हो गई। घटना को लेकर बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर सांडवा थाने में मामला दर्ज हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद चूरू जिले सहित आसपास के जिला क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई गई। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। सुजानगढ़ डीएसपी दरजाराम के अनुसार आसपास के लोगों ने बताया कि रात के समय अचानक एक तेज आवाज आई। लोग घरों से बाहर आए, तो आरोपी युवक एटीएम तोड़कर जसरासर रोड की तरफ गाड़ी में भागते दिखाई दिए। एटीएम तोड़ने की सूचना मिलते ही सांडवा पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे चैक किए। सीसीटीवी में पांच-छह युवक मुहं पर कपड़ा बांधे दिखाई दे रहे हैं। एसबीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर चंद्रवीर सिंह ने रिपोर्ट दी कि बुधवार को ही एटीएम में 30 लाख रुपए डाले गए थे। इसमें से ग्राहकों ने एक लाख तीन हजार 500 रुपए निकाल लिए थे। इसके बाद एटीएम में 28 लाख 96 हजार 500 रुपए बचे थे। युवकों ने रुपए से भरा एटीएम उखाड़ा और स्कार्पियो में डालकर ले गए। डीएसपी दरजाराम ने बताया कि घटना के खुलासे को लेकर सांडवा एसएचओ करतार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें बीकानेर, नागौर, डीडवाना सहित आसपास के क्षेत्र में भेजी गई है। इसके साथ ही पांच-छह संदिग्ध लोगों को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
Exploring ETF Opportunities
September 17, 2025
3:56 am
Defensive vs Cyclical Stocks
September 17, 2025
3:29 am
Understanding Indicators
September 17, 2025
3:26 am
Diversifying Across Borders
September 17, 2025
3:21 am

एसबीआई के बाहर की वारदात : एटीएम को स्कॉर्पियो से बांधा, खींचकर उखाड़ा, 28.96 लाख रुपए ले गए बदमाश


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान