कोटा। शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र के तालाब बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया गया। शहर भर में तालाबों पर भूमाफिया के द्वारा अतिक्रमण को लेकर सोगरिया इलाके में रहने वाले लोगो ने सर्किट हाउस पर एकत्रित होकर रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। मांगे नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी।
तालाब बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोज दुबे ने बताया कि सोगरिया इलाके में प्राचीन समय का तालाब बना हुआ है। इस तालाब पर भूमाफियाओं के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। भूमाफिया तालाब में पहले तो मिट्टी डाल देते हैं उसे भर देते हैं और बाद में वहां पर गुमटी या ठेला लगाकर अतिक्रमण करते हैं और बाद में पक्के मकान बना देते हैं। मनोज दुबे ने बताया कि तालाब जल संरक्षण का प्रमुख स्रोत है। इसके बाद भी भू माफियाओं के द्वारा तालाबों पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है। तालाबों से अतिक्रमण हटने चाहिए। सोगरिया इलाके के अलावा भी शहर भर में कई तालाब ऐसे हैं जहां पर अतिक्रमण किए हुए हैं। अतिक्रमण हटाने को लेकर सभी लोगों ने सर्किट हाउस रैली निकलते हुए जिला कलेक्टर तक पहुंचे। जहां नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे।