जैसलमेर। जिले की फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने लाठी और चांधन कस्बे में दबिश देते हुए अलग अलग दुकानों से करीब 7 फूड प्रोडक्ट के सैंपल लिए। सभी सैंपल को जांच के लिए जोधपुर लैब भेजा। फूड सेफ्टी ऑफिसर किशनाराम कड़वासरा के नेतृत्व में टीम ने मावा, बेसन लड्डू, बेसन चक्की सहित 7 सैंपल लिए। इस दौरान बाकी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। फूड सेफ्टी ऑफिसर किशनाराम कड़वासरा ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के निर्देशानुसार एवं सीएमएचओ डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल के मार्गदर्शन टीम लगातार मिलावटी फूड प्रोडक्ट के शक में सैंपल लेने कि कार्रवाई कर रही है।
इसी कड़ी में जैसलमेर जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशना राम कड़वासरा द्वारा लाठी और चांधन क्षेत्र में निरीक्षण एवं सैंपलिंग की कार्रवाई की गई। जिसमें मावा, बेसन लड्डू, बेसन चक्की सहित 7 सैंपल लिए गए। सभी सैंपल को जांच के लिए जोधपुर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया गया। जोधपुर से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कड़वासरा ने बताया कि सभी खाद्य विक्रेता, दवा विक्रेता एवं फल सब्जी विक्रेता अपना फूड लाइसेंस अनिवार्य रूप से बनवा लें। आकस्मिक निरीक्षण के वक्त फूड लाइसेंस नहीं पाए जाने पर नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।