बाड़मेर। बालोतरा जिले की बायतु पुलिस ने अवैध शराब सप्लाई करने वाले तस्कर को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। वांटेड एक हजार रुपए का इनामी है। इसके खिलाफ जोधपुर और बालोतरा में कुल 16 मामले दर्ज है। जिले के टॉप-10 आरोपियों की सूची में शामिल है। पुलिस के अनुसार 19 दिसंबर 2021 को पुलिस थाना बायतु की टीम ने आरोपी हनुमानराम व श्रवण कुमार के कब्जे से बिना नंबरी स्कार्पियो एस-10 गाड़ी में भरे देशी व अंग्रेजी शराब के 109 कार्टुन को जब्त कर आरोपी हनुमानराम व श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया। जांच पड़ताल शुरू की गई। साथ आरोपी हनुमानराम, श्रवण कुमार व अवैध शराब डिलेवरी लेने वाले प्रतापाराम को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। अवैध शराब की सप्लाई करने वाले गजेंद्र सिंह उर्फ गज्जू बना की बायतु पुलिस को तलाश दी। गिरफ्तारी के भय से हुलिया बदलकर ठिकाने बदल रहा था। बालोतरा एसपी ने इस पर 1 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया।
जोधपुर से किया गिरफ्तार
एसपी हरिशंकर ने बताया – आरोपी गजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने परंपरागत पुलिसिंग, सूचना व तकनीकी सहयोग से इनामी आरोपी गजेंद्र सिंह उर्फ गज्जू बन्ना पुत्र वरिेंद्र सिंह निवासी रावलावास, चामु जोधपुर को जोधपुर से डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से अनुसंधान कर रही है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल देदाराम, गोमाराम, कांस्टेबल उदाराम, और रामाराम शामिल रहें।
शराब तस्कर के खिलाफ 16 मामले है दर्ज
अवैध शराब सप्लायर गजेंद्र सिंह के खिलाफ जोधपुर के अलग-अलग थानों में 15 मामले दर्ज है। जिसमे मारपीट, आबकारी, आर्म्स एक्ट, अवैध बजरी खनन जैसे गंभीर धाराओं में मामले दर्ज है। वहीं एक मामला बालोतरा जिले के बायतु में आबकारी एक्ट में दर्ज है।