झुंझुनूं। जिले में शनिवार को ट्रेफिक पुलिस एक्शन में नजर आई। यातायात प्रभारी हरफूल मीणा जाब्ते के साथ शहर की सड़कों पर निकले। सड़क पर अतिक्रमण करने वाले रेहडी-ठेले वालों और दुकानदारों से समझाइस की। पुलिस ने सड़क पर रखे फल और ठेले भी हटवाए। कुछ दुकानदारों ने भी दुकान के बाहर सामान रखा था, जिससे आवागमन में बाधा आ रही थी। उनका सामान भी हटवाया गया। पुलिस के पहुंचते ही ठेला व्यापारी तुरंत अपना सामान हटाने लगे। थाना प्रभारी ने कहा कि मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
ठेले वालों ने सड़क को पूरी तरह घेर रखा था। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह स्थिति दोबारा बनी तो चालान की कार्रवाई की जाएगी। यातायात प्रभारी मीणा ने बताया कि आज सभी दुकानदारों से समझाइश की है। सभी को एक दिन का अल्टीमेट देते हुए अतिक्रमण हटाने को कहा। उसके बाद भी सड़क पर सामान रखा तो नगरपरिषद की टीम को साथ लेकर कार्रवाई की जाएगी। आज रोडवेज बस स्टेण्ड़, बीडीके अस्पताल के पास, एक नंबर रोड़, मण्डावा मोड, इंदिरा नगर में रेहड़ी ठेले और दुकानदारों से समझाइश की है। कुछ जगह सड़क पर रखा सामान भी अंदर रखवाया है। दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावदी दी है।