Explore

Search

February 24, 2025 4:19 am


लेटेस्ट न्यूज़

अन्नपूर्णा रसोईयों में धोखाधड़ी कर गबन : दो फर्मो के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, साढे़ 9 करोड़ की लगाई थी पैनल्टी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। श्री अन्नपूर्णा रसोईयों में धोखाधड़ी व राजकीय कोष में गबन को लेकर कोतवाली थाने में दो मामले दर्ज कराए गए है। दोनों ठेकेदारों पर निगम की ओर से जांच के बाद ब्लेक लिस्टेड कर साढे़ नौ करोड़ की पेनल्टी भी लगाई गई थी। मामले नगर निगम के अधिकृत प्रतिनिधी नोहिन खानम पत्नी हाबिद अल्ली मंसुर निवासी न्यू वफिल कॉलोनी विवेकानन्द नगर पुलिस थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा ने दर्ज कराए। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। निगम प्रतिनिधि की ओर से बताया गया है कि नगर निगम अजमेर की ओर से 30 श्री अन्नपूर्णा रसोईयों का संचालन विभिन्न संस्थाओं के द्वारा किया जा रहा है। शिवा कॉन्ट्रेक्टर फर्म द्वारा 17 व मनोज फूड एंड एन्टरप्राइजेज की ओर से 3 रसोईयो का संचालन किया जा रहा था। इनकी जांच में पाया कि फर्मो ने रसोई में एक ही व्यक्ति के नाम एवं फोटो के साथ एक ही दिन में एक ही समय पर अलग-अलग रसोईयों में दो या दो से अधिक टोकन/कूपन जारी किए।

इस संबंध में जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति (श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना) द्वारा अनुबंध निरस्त कर ब्लैक लिस्ट किया गया। साथ ही गाईडलाईन के अनुसार शिवा पर कुल 8,38,12,000 तथा मनोज फर्म पर 1 करोड़ 12 लाख 2 हजार की पेनल्टी अध्यारोपित की गई। अत: दोनों के विरूद्ध जालसाजी, धोखाधडी तथा राजकीय कोष के गबन के मामले में एफ.आई.आर दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर