नारनौल। हरियाणा के नारनौल की बाइक का जयपुर में चालान कट गया। चालान की फोटो में दिखाई दे रहा है कि बाइक की नंबर प्लेट एक ब्रेजा कार में लगाई हुई है। चालान की जानकारी बाइक के मालिक को उसका ई परिवहन पर स्टेटस चेक करने पर लगी। इसके बाद बाइक मालिक ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दी है। मोहल्ला नई सराय निवासी यशपाल यादव ने बताया कि उसने एक बाइक ली हुई है। इस बाइक का स्टेटस देखने के लिए उसने आज परिवहन विभाग की वेबसाइट पर बाइक के नंबर डाले। नंबर डालने पर उसे पता चला कि उसकी बाइक की ओवर स्पीड का एक एक हजार रुपए का चालान जयपुर में पेंडिंग है। उसने चालान को डाउनलोड किया तो पता चला कि किसी ब्रेजा कार में उसकी बाइक की नंबर प्लेट लगाई गई है। जिसके कारण उसकी बाइक का चालान जयपुर में दिल्ली हाईवे पर दोवलतपुरा में कटा है।
यशपाल यादव ने बताया कि वह अपनी बाइक को कभी भी जयपुर नहीं लेकर गया। वह जयपुर की तरफ गया है तो बस या फिर किसी की गाड़ी में गया है। उसे जब चालान का पता चला तो बड़ी ही हैरानी हुई। उन्होंने बताया कि इसकी उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है। यशपाल यादव ने बताया कि ब्रेजा कार ड्राइवर उसकी बाइक के नंबर अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट में इस्तेमाल कर रहा है तो वह कोई भी अपराध कर सकता है। इसी डर के चलते उसने नारनौल सिटी थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।