भीलवाड़ा। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मांडल थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ब्लैक फिल्म लगी कार को रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो इसमें बड़ी मात्रा में अफीम डोडा चुरा पाया गया। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर डोडा-पोस्त को जब्त किया है। मांडल थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया- एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही है, इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्हाइट कलर की स्विफ्ट कार जिनके कांच के पीछे एबीएस और आगे पीछे के नंबर प्लेट पर गुर्जर लिखा हुआ है, इसमें कोई संदिग्ध वस्तु हो सकती है। इस सूचना पर कार को मांडल पुलिस चौकी के सामने रुकवाकर चेक किया तो, ड्राइवर के पास एक स्टील की डब्बी में 16 ग्राम अफीम और डैश बोर्ड की पॉलिथिन में 206 ग्राम डोडा-चूरा पाया गया। पुलिस ने अफीम-डोडा चूरा और स्विफ्ट कार को जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में जगदीश (25) पिता धन्नालाल गुर्जर निवासी हीरा जी का खेड़ा को गिरफ्तार किया।
ये थे टीम में शामिल
कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में मांडल थाना प्रभारी राजपाल सिंह, एएसआई कैलाश चंद्र, कॉन्स्टेबल सांवर, जेवर, सत्यवीर, रविंद्र और रमेश शामिल रहे।