धौलपुर। नगर परिषद धौलपुर का बजट सोमवार को बिना बहस के चंद मिनटों में पास हो गया। नगर परिषद सभागार में सभापति खुशबू सिंह की अध्यक्षता में 128 करोड़ की लागत से विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इस दौरान पार्षदों ने शहर में सीवरेज, जलभराव और गड्ढों के साथ नकली और असली लाइटों का मुद्दा उठाया हैं।
नगर परिषद में पास हुए बजट से पहले पार्षद अकील अहमद ने सभागार में सवाल उठाते हुए कहा कि धौलपुर शहर में जितनी भी लाइट लगाई गई है। वह नकली लाइट हैं। उन्होंने कहा कि शहर में ठेकेदार द्वारा 2 करोड़ की नकली लाइट लगाई गई हैं। इसके अलावा नगर परिषद में अधिकारियों की जगह ठेकेदार ही अलग-अलग कामों के एस्टीमेट बनाकर दे रहे हैं। सभागार में बजट पास होने से पूर्व वार्ड पार्षदों ने शहर में जलभराव और गड्ढों को लेकर भी सवाल उठाए। जिसके बाद नगर परिषद में करीब 130 करोड़ रुपए के कार्य को लेकर बजट पास कर दिया गया। धौलपुर नगर परिषद के बजट में शहर में अलग-अलग विकास कार्यों के लिए 128 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसमें ठेका सफाई कार्य, मचकुंड सरोवर सफाई, बेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सड़क मरम्मत के साथ नए वाहन खरीदने के प्रस्ताव पास किए गए हैं।