हनुमानगढ़। स्कूल के सहपाठी को झूठे बहाने से झांसा देकर लाखों रुपए की फ्रॉड राशि उसके बैंक खाता में जमा करवा कर चेक से रकम की निकालने का एक मामला सामने आया है। बैंक ने खाता फ्रीज करने के बाद युवक को इसकी जानकारी मिली। इस संबंध में युवक ने साइबर पुलिस थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मामला दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में बताया कि पीड़ित सागर (19) पुत्र विजय कुमार सांसी निवासी वार्ड 12, जण्डावाली ने बताया कि वह श्री गुरुनानक खालसा स्कूल हनुमानगढ़ जंक्शन में 2015 से पढ़ाई कर रहा था और हॉस्टल में रहता था। उसी दौरान उसकी मित्रता दिनेश निवासी धोलीपाल और लवप्रीत निवासी धोलीपाल से हुई। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसकी दिनेश से मोबाइल पर बात होती रहती थी।
चार नवंबर 2024 को दिनेश ने अपने मोबाइल नंबर से सागर को कॉल किया और बताया कि उसने किसी व्यक्ति को पैसे उधार दिए थे, लेकिन उस व्यक्ति ने पैसे वापस करने के लिए उसके बैंक खाता में राशि जमा करने को कहा है। दिनेश ने सागर से उसका बैंक खाता नंबर और अन्य विवरण मांगा और कहा कि वह उसकी मदद से लगभग 7 लाख रुपए उसके खाते में जमा करवा देगा। इसके बाद दिनेश ने यह भी कहा कि वह चेक के जरिए राशि निकालने के लिए सागर से चेक ले जाएगा। सागर, जो दिनेश को अपने स्कूल के समय का दोस्त मानता था, ने उस पर विश्वास करते हुए बैंक खाता विवरण दिनेश को दे दिया। इसके बाद दिनेश ने सागर के बैंक खाते में कुल 6,97,644 रुपए जमा करवा दिए। बाद में दिनेश और लवप्रीत ने उससे चेक मांगने के बाद एक चेक जारी करवा लिया, जिससे उन्होंने 6,98,000 रुपए की राशि चेक से निकाल ली।