Explore

Search

July 7, 2025 8:41 am


बिजयनगर की घटना को लेकर भीलवाड़ा के सकल हिन्दू समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। बिजय नगर की घटना को लेकर शहर के सकल हिन्दू समाज ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बिजयनगर की जघन्य आपराधिक घटना की जाँच सीबीआई से करवाने और इसमें लिप्त आरोपियो को सख्त से सख्त आज दिलाने की  मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि बिजयनगर में हिंदू समाज की मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार एवं ब्लैक मेलिंग की घटनाओं को अंजाम दिया गया। मुस्लिम समाज के लड़कों द्वारा एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हिंदू समाज की बच्चियों को फंसा कर उनका यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग एवं घर से रुपया, सोना, चांदी चोरी कर लाने के लिए मजबूर किया गया। हिंदू समाज की बच्चियों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला गया। नमाज पढ़ना, रोजा रखना, कुरान की आयतें पढ़ना, बुर्का पहनना इत्यादि। पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता से इन षड्यंत्रकारियों को पकङकर लाया गया है। ज्ञापन में इस षड्यंत्र में शामिल सभी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई और इस मामले को सीबीआई से जाँच करवाने की मांग की गई जिससे इसमें लिप्त कोई भी अपराधी बच नही सके और इन्हें ऐसी कड़ी सजा मिले ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना को अंजाम देने की कोशिश नही करे, ज्ञापन के दौरान शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं हजारों लोग मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर