Explore

Search

March 23, 2025 6:57 am


लेटेस्ट न्यूज़

सांसद जोशी बने संसद की याचिका समिति के सभापति : टीम में 13 अन्य सदस्य भी मनोनीत, बीजेपी नेताओं ने दी बधाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चित्तौड़गढ़। सांसद सीपी जोशी को एक बार लोकसभा में बड़ी जिम्मेदारी दी है। उनको संसद की लोकसभा में याचिका (पिटिशन) समिति का चेयरपर्सन बनाया गया है। यह खबर मिलते ही पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खुशियों की लहर दौड़ गई। साथ ही सोशल मीडिया में बधाइयों का दौर चलने लगा।

यह है अन्य 13 सदस्य

सांसद सीपी जोशी को संसद की 15 सदस्यीय लोकसभा की याचिका समिति का सभापति बनाया गया है। अन्य 13 सांसद को सदस्य बनाया गया है। जिनमें सदस्य सांसद एंटो एंटनी, मितेश पटेल बाकाभाई, सुखदेव भगत, राजू बिस्टा, गुरमीत सिंह, बस्तिपति नागराजू, डॉ.राजकुमार सांगवान, कमलजीत शेहरावत, देवेश शाक्य, मंजू शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, अभय कुमार सिन्हा और राजमोहन उन्नीथन है। इसमें एक सदस्य का पद अभी भी खाली है। सांसद जोशी ने याचिका समिति के सभापति मनोनीत किए जाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार व्यक्त किया। इधर, यह खबर मिलते ही चित्तौड़गढ़ में बीजेपी नेताओं में खुशी की लहर दौर गई। लोग सांसद जोशी को फोन और सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां देने लगे।

यह रहेगा काम

लोकसभा की याचिका समिति एक जरूरी समिति है। इसके काम आम जनता की ओर से संसद में उठाई गई याचिकाओं पर विचार करना, याचिकाओं पर सरकार से राय मांगना, याचिकाओं पर रिपोर्ट देना, याचिकाओं के निपटान के लिए निर्देश देना, याचिकाओं से जुड़े मामलों में मंत्रालय के विचारों पर विचार करना, याचिकाओं के निपटान के लिए सभा में रिपोर्ट पेश करना, नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना आदि है। सांसद जोशी वर्तमान में संसद की सार्वजनिक उपक्रम समिति और ऊर्जा समिति में सदस्य है। पूर्व में बहु-राज्य सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक, 2022 बिल की संयुक्त समिति के सभापति भी रह चुके है। इसके अलावा सांसद जोशी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष, भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके है। काफी सालों से संघ से जुड़े है और लगातार तीन बार भारी मतों से चित्तौड़गढ़ के सांसद भी बने। एक बार भी पार्टी ने सांसद जोशी पर भरोसा जताया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर