सिरोही। जिले के कांडला राजमार्ग पर मंगलवार सुबह निजी ट्रैवल्स की बस ने तेज रफ्तार में ओवरटेक करते समय एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार दो भाई बुरी तरह फंस गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से उनको बाहर निकालकर अस्पताल के लिए रवाना किया। रास्ते में एक भाई की मौत हो गई। सदर थाना क्षेत्र के हेड कॉन्स्टेबल नरपत सिंह ने बताया कि कृष्णगंज के रहने वाले शाहरुख (28) और अशरफ (30) अपनी कार से सिरोही जा रहे थे। इसी दौरान सिरोही की तरफ से आ रही निजी ट्रैवल्स की बस ने आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक किया। इस दौरान बस ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। बस कार को काफी दूर तक घसीटती हुई ले गई।
हादसे में कार में सवार दोनों भाई बुरी तरह फंस गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया। असफल होने पर जेसीबी मंगवाई गई। करीब एक घंटे बाद शाहरुख को बाहर निकाला गया। 108 एंबुलेंस से उसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। एक घंटा 20 मिनट की मशक्कत के बाद अशरफ को भी कार से निकाला गया। उसे निजी वाहन से अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सिरोही सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। इसके बाद ट्रैफिक शुरू करवाया। पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी मिलते ही सिरोही एसडीएम हरि हरि सिंह देवल, डीएसपी मुकेश चौधरी, सदर थाना क्षेत्र के हेड कॉन्स्टेबल नरपत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस पूछताछ के बाद पता लगा निजी ट्रैवल्स बस प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर गुजरात लौट रही थी।