श्रीगंगानगर। घड़साना में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। टैंट हाउस पर काम करने वाले प्रवीण कुमार का शव सोमवार को मिला। वह 20 फरवरी से लापता था। घटना से आक्रोशित समाज के लोग मृतक के परिवार को मुआवजा, आरोपियों की गिरफ्तारी, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई व मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम की मांग को लेकर सीएचसी के सामने धरने पर बैठ गए।
समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि युवक प्रवीण की मौत संदिग्ध हालात में हुई है, संभवतः इसकी हत्या की गई है। सूचना पाकर एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया। इसके बाद एडिशनल एसपी ने मृतक के परिजनों एवं समाज के लोगों से समझाइश कर निष्पक्ष कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि मृतक के भाई विकास कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आशीष बिश्नोई और विशाल गोदारा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। विकास ने बताया कि उसका भाई प्रवीण पढ़ाई के साथ टैंट हाउस पर भी काम करता था। 20 फरवरी को वह टैंट हाउस मालिक गजानंद के साथ गांव सताईया में टैंट लगाने गया था। दोपहर करीब 11:30 बजे आशीष और विशाल कार से वहां पहुंचे। वे पैसों के लेनदेन की बात कहकर प्रवीण को अपने साथ ले गए।
करीब दो घंटे बाद जब प्रवीण को फोन किया गया तो उसने अनूपगढ़ में होने की बात कही। उसने थोड़ी देर में लौटने की बात कही। इसके बाद उसका फोन नहीं लगा। टैंट हाउस मालिक ने शाम को परिजनों को सूचना दी कि प्रवीण एक घंटे में लौटने की बात कहकर गया था, लेकिन वापस नहीं आया। 21 फरवरी को पुलिस थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मृतक के फोन को ट्रेस किया तो गांव जनतावाली के टावर एरिया में बताया गया। पुलिस और परिजन अपने स्तर पर लगातार तलाश कर रहे थे। इस बीच सोमवार को सूचना मिली कि चक तीन जीएम जनतावाली की रोही में नहर किनारे बने बंकर में युवक का शव मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया, वहीं मृतक के परिजनों ने भी मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त प्रवीण कुमार के रूप में की।