Explore

Search

March 19, 2025 8:25 am


बाइक सवारों पर पलटा ओवरलोड ट्रक : नीचे दबने और बाइक में आग से 2 की मौत

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

धौलपुर। जिले में एक ओवरलोड ट्रक बाइक सवार युवकों पर लहराते हुए पलट गया। ट्रक के नीचे दबने और बाइक में आग लगने से दोनों की मौत हो गई। ट्रक को हाइड्रा मशीन से हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया। हादसा मंगलवार शाम धौलपुर-बाड़ी रोड़ पर हुआ। एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है।

बाइक में लगी आग, एक युवक 90 फीसदी जला

एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि बाइक सवार अरविंद (19) पुत्र मातादीन और विजय उर्फ करूआ (22) पुत्र पप्पू धौलपुर की भोगीराम नगर कॉलोनी के रहने वाले थे। दोनों को एक शादी समारोह में जाना था। इसलिए बाइक में पेट्रोल डलवा कर घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान घरेलू सामान से भरा एक ओवरलोड ट्रक लहराता हुआ बाड़ी से धौलपुर की ओर आ रहा था। ट्रक ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बीच रोड पर ट्रक पलट गया, जिससे आगे चल रहे दोनों बाइक सवार ट्रक के नीचे दब गए। ट्रक की चपेट में आने से बाइक में आग लग गई। दोनों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जिनमें से एक युवक अरविंद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, 90 फीसदी तक झुलसे विजय सिंह को जयपुर के लिए रेफर किया गया। जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे दोनों

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार अरविंद और विजय दोस्त थे। दोनों 12वीं की परीक्षा पास कर चुके थे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।

सड़क हादसों में कमी का टारगेट था, उलटा बढ़ गया

केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्रालय के अनुसार राजस्थान में साल 2023 तक डेली 67 सड़क हादसे हो रहे थे। इनमें 32 लोगों की जान जा रही थी। मंत्रालय ने वर्ष 2020 तक हादसों में होने वाली मौतों में 50 फीसदी कमी लाने का टारगेट दे रखा था। हादसों में कमी होने के बजाय बढ़ोतरी हो गई। अब 2025 तक मौतों का आंकड़ा 50 प्रतिशत घटाने का टारगेट है। पिछले तीन साल से लगातार सड़क हादसों और हादसों में होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर