दौसा। रसद विभाग ने घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यावसायिक कार्य में उपयोग करने पर दो स्थानों से 16 सिलेण्डर जब्त किए। जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के आदेशों की अनुपालना में घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यावसायिक कार्यों, वाहनों में अवैध रिफिलिंग एवं शादी समारोहों में दुरुपयोग को रोकने के सिलसिले में कार्यवाही की जा रही है।
प्रवर्तन दल ने दौसा में लालसोट रोड पर मालियों की ढाणी स्थित बैंसला फार्म हाउस के सामने एक दुकान की जांच की। जहां 4 घरेलू गैस सिलेण्डर के अवैध क्रय भण्डारण करने एवं व्यावसायिक कार्यों में उपयोग करने पर कार्यवाही की गई। यहां से 4 गैस सिलेण्डर एवं रिफिलिंग के लिए उपयोग ली जा रही विद्युत मोटर जब्त की गई। लवाण तहसील के बड़ागांव निवासी शम्भूदयाल माली की जनरल स्टोर दुकान से 12 घरेलू गैस सिलेण्डर अवैध क्रय, भण्डारण किये जाने एवं व्यावसायिक कार्यों में उपयोग करने पर जब्त किए गए। डीएसओ ने बताया कि इनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6ए के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। घरेलू गैस के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग को रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा।