भीलवाड़ा। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर भीलवाड़ा के प्रमुख हरणी महादेव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शनों के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ लगी है। बड़ी संख्या में लोग महादेव के दर्शन के लिए आ रहे हैं । हरणी महादेव मंदिर में आज सुबह मंगला आरती के बाद से ही भक्तों की भीड़ दर्शन को पहुंची है।मंदिर प्रशासन ने दर्शन में असुविधा ना हो इसके लिए बेरिकेटिंग लगाकर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन बनवाई है।भक्तों को गर्भ लेकर बाहर से ही दर्शन करवाए जा रहे हैं ।
जल और दूध चढ़ाने के लिए भी पाइप से विशेष व्यवस्था की गई है ताकि गर्भगृह के अंदर भीड़ ना लगे। लोग भगवान भोलेनाथ का दूध,दही,गंगाजल से अभिषेक कर रहे हैं।पूरे मंदिर में फूलों और लाइटों का विशेष डेकोरेशन किया गया है। शहर के मंगलेश्वर महादेव मनोकामना पूर्ण महादेव, नीलकंठ महादेव सहित अनेक शिवालियों में सुबह से भक्त भक्ति भाव के साथ पहुंच रहे हैं और अनेक आयोजन किए जा रहे है।
पंडितों द्वारा चार प्रहर का जागरण किया जा रहा है और शाम को महाआरती की जाएगी । जो दर्शनार्थी आ रहे है उन्हें कोई असुविधा ना हो इसका विशेष प्रबंध किया गया है । भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग लाईन बनाई गई है ।छाया और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर निगम द्वारा तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी किया गया है जिसमें तीनों दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आज सांस्कृतिक कार्यक्रम,गुरुवार 27 को भजन संध्या आयोजित की जाएगी और समापन समारोह के मौके पर 28 फरवरी को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।